बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indore, Table Tennis
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जून 2018 (18:53 IST)

टेबल टेनिस में इंदौर से 6 अंतरराष्ट्रीय निर्णायक बने

टेबल टेनिस में इंदौर से 6 अंतरराष्ट्रीय निर्णायक बने - Indore, Table Tennis
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (स्विट्‍जरलैंड) द्वारा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से फरवरी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निर्णायक परीक्षा प्रवेश में 8 निर्णायक सफल हुए। इनमें से सर्वाधिक  6 निर्णायक इंदौर के हैं।
 
 
इंदौर के संजय मिश्रा, गगन चंद्रावत, आय.जी. पुरोहित, दिलीप कपूर, मनोज सोनगरा तथा रोमेश झंवर के साथ ही उज्जैन के सतीश मेहता तथा ग्वालियर के सौमित्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस निर्णायक होने का गौरव अर्जित किया है। 
 
इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य में सभी छह निर्णायकों को सम्मानित किया गया।
 
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, सचिव शरद गोयल, तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद के साथ ही बड़ी संख्या में खिलाड़ी और पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेसी ने किया। 
ये भी पढ़ें
नंबर वन ताज के साथ ही रोजर फेडरर ने जीता 98वां खिताब