शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Style Wrestling Association
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (00:56 IST)

'भारतीय शैली कुश्ती महासंघ' को मिला यूडब्ल्यूडब्ल्यू का साथ

'भारतीय शैली कुश्ती महासंघ' को मिला यूडब्ल्यूडब्ल्यू का साथ - Indian Style Wrestling Association
कटरा। जम्मू-कश्मीर के कटरा में सोमवार से शुरू हुए 14वें मिशन दोस्ती कुश्ती प्रतियोगिता के लिए यहां पहुंची यूडब्ल्यूडब्ल्यू 'कुश्ती शैली समिति' की अध्यक्ष रोडिका मारिया याक्सी ने कहा कि उन्हें 'भारतीय शैली कुश्ती महासंघ' को मान्यता देने में खुशी हो रही है। मान्यता मिलने के बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू के कार्यक्रमों में इसकी प्रतियोगिताओं को जगह मिल सकेगी।
 
 
इस दौरान यूडब्ल्यूडब्ल्यू 'कुश्ती शैली समिति' की अध्यक्ष रोडिका मारिया याक्सी ने आमिर खान निर्मित फ़िल्म दंगल की भी तारीफ की तथा उन्होंने बेहतरीन कुश्ती के दाव-पेंच के लिए कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई को सम्मानित किया।
रोडिका मारिया ने साथ ही कहा कि यह एक लोकप्रिय खेल और उसके खिलाड़ियों पर बनी फिल्म है। आप इसमें ट्रेडिशनल रेसलिंग और अखाड़े की मिट्टी की खुशबू और दांव-पेंच को महसूस कर सकते हैं। आप किसी के चैंपियन बनने की कहानी को देखते हैं, साथ ही यह फिल्म एक अनदेखे क्षेत्र में लड़कियों और लड़कों के बराबर होने को लेकर एक मजबूत नारीवादी कहानी भी बयान करती है।
 
इस अवसर पर भारतीय शैली कुश्ती विश्व फेडरेशन का भी गठन हुआ। भारतीय शैली कुश्ती महासंघ, नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव (गुरु द्रोणाचार्य) रोशनलाल अध्यक्ष, रामाश्रय यादव, भारत देश के सचिव तथा भारतीय शैली कुश्ती वर्ल्ड फेडेरशन के महासचिव गौरव सचदेवा उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को गले लगाने के बाद अब रोहित शर्मा को प्रशंसक ने चूमने की कोशिश की...