बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey team has task cut out in Asian Women Hockey Champions Trohpy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2024 (12:59 IST)

चक दे इंडिया जैसी होगी वापसी, महिला हॉकी टीम के नए कोच ने दिया दिलासा

प्रशंसकों को भारतीय महिला हॉकी टीम का नया पक्ष देखने को मिलेगा: कोच हरेंद्र

चक दे इंडिया जैसी होगी वापसी, महिला हॉकी टीम के नए कोच ने दिया दिलासा - Hockey team has task cut out in Asian Women Hockey Champions Trohpy
भारतीय महिला हॉकी टीम इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है लेकिन मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने सोमवार को वादा किया कि उनकी खिलाड़ी एक ‘नई टीम’ के रूप में खेलेंगी और 11 नवंबर से यहां शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगी।

इस साल अप्रैल में भारत के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद मुख्य कोच नियुक्त किए गए हरेंद्र ने कहा कि टीम ने खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ‘सर्कल’ में अपने संयोजन और निर्णय लेने पर काम किया है। मेजबान टीम के यहां पहुंचने के बाद हरेंद्र ने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ आएगी और हमने पिछले पांच महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए तैयारी में बिताए हैं। हमने सर्कल में संयोजन और निर्णय लेने जैसे क्षेत्रों की पहचान की जिसमें सुधार की जरूरत है और उन पर काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हॉकी प्रशंसकों को इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम का एक नया पक्ष देखने को मिलेगा और वे निराश नहीं होंगे।’’टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 20 नवंबर तक किया जाएगा और इसमें मौजूदा चैंपियन भारत के अलावा पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीम भाग लेगी।

भारत अपना अभियान 11 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ शुरू करेगा। टीम इसके बाद 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगी। मेजबान टीम एक दिन के आराम के बाद थाईलैंड (14 नवंबर), चीन (16 नवंबर) और फिर जापान (17 नवंबर) से भिड़ेगी।

शीर्ष चार टीम 19 नवंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 20 नवंबर को होगा।कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि टीम ने बेंगलुरू में अपने प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अंतिम तीसरे हिस्से में सुधार करने पर काम किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साइ बेंगलुरू में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। पिछले मुकाबलों में हमें पिच के अंतिम तीसरे भाग में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था इसलिए हमने उस क्षेत्र में सुधार करने पर काफी ध्यान दिया है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2025 Mega Auction के पंजीकरण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा