हॉकी वर्ल्ड लीग : स्पेन ने आखिरी लम्हों में अर्जेंटीना से छीनी जीत
भुवनेश्वर। जोसेप रोम्यू के आखिरी सेकंडों में पेनल्टी कार्नर पर किए गए करिश्माई गोल की बदौलत स्पेन ने एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स के पूल ए के अपने तीसरे मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर की टीम स्पेन की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। स्पेन को इससे पहले बेल्जियम से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टीम ने हॉलैंड को 3-2 से पीटा था। विश्व रैंकिंग में नंबर एक अर्जेंटीना की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। टीम ने टूर्नामेंट में एक ड्रॉ खेला है।
स्पेन और अर्जेंटीना की टीम चौथे क्वार्टर के 58वें मिनट तक 1-1 से बराबरी पर थी, लेकिन जोसेप ने 59वें मिनट के आखिरी सेंकंडों में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में पहुंचाकर स्पेन को 2-1 से जीत दिला दी।
स्पेन के लिए पाउ क्वमेडा ने 50वें मिनट में और जोसेप ने 59वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किए। अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल मैटियस पारेडिज ने 21वें मिनट में मैदानी गोल किया। (वार्ता)