• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA Under 20 Football World Cup, India
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 मार्च 2018 (21:46 IST)

भारत को नहीं मिली फीफा अंडर20 विश्व कप की मेजबानी

भारत को नहीं मिली फीफा अंडर20 विश्व कप की मेजबानी - FIFA Under 20 Football World Cup, India
नई दिल्ली। फीफा ने आगामी अंडर20 विश्व कप की मेजबानी की भारतीय उम्मीदों तोड़ते हुए इसका अधिकार पोलैंड को दे दिया। यह यूरोपीय देश टूर्नामेंट के2019 संस्करण की मेजबानी करेगा। पोलैंड को मेजबानी देने का फैसला कोलंबिया के बोगोटा में हुई फीफा परिषद की बैठक में किया लिया गया।


भारत ने पिछले साल अक्टूबर में अंडर-17 विश्व कप की सफल मेजबानी के बाद इसके लिए दावा पेश किया था। अंडर-17 विश्व कप की सफलता ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को दो साल के अंदर फीफा का एक और टूर्नामेंट की दावेदारी करने का हौसला दिया। भारत और पोलैंड ने इसकी मेजबानी के लिए जरूरी शर्त ‘तैयार स्टेडियम’ पर खरे उतरे।

टूर्नामेंट का आयोजन मई या जून में होगा और इस दौरान भारत में गर्मी का मौसम होता है। भीषण गर्मी में खिलाड़ियों को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा गर्मी के कारण ही फीफा ने पोलैंड को मेजबानी देने का फैसला किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुरबानी की गेंदबाजी से विदर्भ चैंपियन बनने के करीब