अपने प्रत्येक महासंघ को 47 लाख डॉलर देगा यूरोपीय फुटबॉल संघ
पेरिस। यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे अपने राष्ट्रीय महासंघों को कुल 23 करोड़ 65 लाख यूरो (25 करोड़ 50 लाख डॉलर) की अग्रिम धनराशि देगा।
यूरोपीय फुटबॉल संघ (यूएफा) ने बयान में कहा कि वह अपने 55 सदस्यों में से प्रत्येक को 43 लाख यूरो (47 लाख डॉलर) दे रहा है।
यूएफा के अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन ने कहा कि इस राशि से उनके संघों को अपनी फुटबॉल को ढर्रे पर लाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘हम जितना हो सकता है उतनी मदद करना चाहते हैं और इस लिहाज से यह जिम्मेदारी से भरा फैसला है।’ (भाषा)