• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Daniel Koppa replaces Neymar as captain of Brazil
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2019 (16:56 IST)

नेमार की जगह दानी कोपा अमेरिका में ब्राजील के कप्तान

नेमार की जगह दानी कोपा अमेरिका में ब्राजील के कप्तान - Daniel Koppa replaces Neymar as captain of Brazil
रियो डी जेनेरो। अनुभवी फुल बैक दानी एल्व्स कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के टीम साथी नेमार की जगह ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं। 
 
ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने इसकी जानकारी दी है। ब्राजील के प्रमुख कोच टिटे ने खुद इस बदलाव की जानकारी नेमार को दी और रविवार को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान एल्व्स को कोच नियुक्त किया। 
 
27 वर्षीय नेमार को लेकर चल रहे विभिन्न विवादों के बीच यह फैसला किया गया है। नेमार को दो वर्षों के बदलाव के नियम के चलते गत सितंबर को दूसरी बार कप्तान नियुक्त किया गया था। 
 
पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के लिए खेल रहे नेमार को हाल ही में एक प्रशंसक को घूंसा मारने के कारण फ्रेंच फुटबॉल महासंघ ने तीन मैचों के लिए निलंबित कर दिया था। अप्रैल में भी नेमार को यूएफा चैंपियंस लीग मैचों में पीएसजी के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने पर अधिकारियों का अपमान करने के कारण तीन मैचों से निलंबित किया गया था। 
 
ब्राजील में 14 जून से 7 जुलाई तक होने वाले कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में ब्राजील की टीम वेनेजुएला, पेरू और बोलिविया के साथ ग्रुप चरण में खेलने उतरेगी। ब्राजील के कप्तान बनाए गए एल्व्स ने राष्ट्रीय टीम की ओर से 138 मैच खेले हैं। वह 5 जून को कतर और चार दिन बाद होंडुरास के साथ होने वाले ब्राजील के दोस्ताना मैचों में भी टीम की कप्तानी करेंगे।
ये भी पढ़ें
सेरेना ने फिर दिखाया कोर्ट पर अपना स्टाइल