कोपा अमेरिका टूर्नामेंट तक फिट होंगे नेमार : एडेनर
रियो डी जेनेरियो। नेमार के कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाओं को लेकर ब्राजील फुटबॉल टीम के कोच एडेनर लियोनार्डो ने कहा है कि ब्राजील के कप्तान के पास अपनी पैर की चोट से उबरने और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए काफी समय है।
जनवरी में पैर में हुए फ्रैक्चर के बाद नेमार ने रविवार को पेरिस सेंट जर्मेन टीम से मोनाको के खिलाफ पहली बार मुकाबला खेला था। ब्राजील के कोच ने उनकी चोट के विषय में कहा, नेमार अब अपनी पैर की चोट से उबर चुके है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
एडेनर ने कहा, नेमार को पिछले वर्ष विश्व कप के दौरान जैसी चोट लगी है, लेकिन अब की परिस्थिति में फर्क है क्योंकि कोपा अमेरिका के शुरू होने में अभी समय है। नेमार विश्व कप के मुकाबले कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में ज्यादा बेहतर स्थति में होंगे।
गौरतलब है कि कोपा अमेरिका टूर्नामेंट 14 जून से 7 जुलाई तक चलेगा। ब्राजील, बोलीविया पेरू और वेनेजुएला की टीम के साथ ग्रुप 'ए' में शामिल हैं।