• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Copa America Football Tournament
Written By
Last Updated : रविवार, 11 जुलाई 2021 (16:25 IST)

मेस्सी और नेमार बने 'कोपा अमेरिका टूर्नामेंट' के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जीत के बाद मिले गले

मेस्सी और नेमार बने 'कोपा अमेरिका टूर्नामेंट' के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जीत के बाद मिले गले - Copa America Football Tournament
रियो दि जिनेरियो। अर्जेन्टीना के लियोनल मेस्सी और ब्राजील के नेमार को फाइनल में भिड़ंत से पहले कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल ने बयान में कहा, सिर्फ एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना संभव नहीं था, क्योंकि इस टूर्नामेंट में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं।

मेस्सी ने छह मैचों में चार गोल दागने के अलावा पांच गोल करने में मदद की। नेमार ने पांच मैचों में दो गोल करने के अलावा तीन गोल करने में सहायता की। कोनमेबोल के तकनीकी अध्ययन समूह ने कहा कि खिलाड़ियों का अपनी टीमों पर सकारात्मक असर रहा और कोपा अमेरिका में ‘वे जितने भी मैच खेले उसमें दक्षिण अमेरिकी डीएनए का प्रतिबिंब’ थे।

मैच के दौरान नेमार और मेस्‍सी की दोस्ती के भी कई बेहतरीन पल देखने को मिले। मैच में हार के बाद नेमार की आंखें नम हो गई थीं। मेस्‍सी ने जाकर उनको गले से लगा लिया। इसी बीच दोनों ने मैदान पर बैठकर बात भी की। 16 साल के करियर में मेस्‍सी का यह पहला इंटरनेशनल खिताब रहा।

अध्ययन समूह में कोलंबिया के फ्रेंसिस्को मातुराना और कार्लोस रेसट्रेपो, उरूग्वे के डेनियल बनालेस और गेरार्डो पेलुसो, अर्जेन्टीना के सर्जियो बतिस्ता और नेरी पंपिडो और ब्राजील के ओस्वाल्डो डि ओलिविएरा शामिल थे।अर्जेन्टीना की ओर से 2005 में पदार्पण के बाद से कप्तान मेस्सी का यह राष्ट्रीय टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।

साथ ही वह मैदान पर कप्तान के रूप में काफी सहज भी दिखे। दूसरी तरफ नेमार ने अपने ड्रिबल, पास और शॉट से ब्राजील की टीम में अहम भूमिका निभाई। मिडफील्डर लुकास पेक्वेटा के साथ उनकी शानदार पासिंग ने ब्राजील को मजबूती दी।
ये भी पढ़ें
कोपा अमेरिका फाइनल के नायक डि मारिया को लेनी पड़ी मनोचिकित्सक की मदद