• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carlos Nujmain
Written By
Last Updated :रियो डि जिनेरियो , शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (11:56 IST)

रियो ओलंपिक प्रमुख जेल से छूटे, भ्रष्टाचार के आरोपों का करेंगे सामना

रियो ओलंपिक प्रमुख जेल से छूटे, भ्रष्टाचार के आरोपों का करेंगे सामना - Carlos Nujmain
रियो डि जिनेरियो। रियो ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोपी रियो ओलंपिक प्रमुख कार्लोस नुजमैन 2 सप्ताह पहले गिरफ्तारी के बाद शनिवार को जेल से छूटे।
 
नुजमैन के साथ उनके वकीलों की टीम भी थी। ब्राजील के 75 वर्षीय खेल प्रशासक नुजमैन अब मनी लाउंड्रिंग, कर चोरी और रैकेटियरिंग के आरोपों का सामना करेंगे।
 
ब्राजील और फ्रांस के अधिकारियों का मानना है कि नुजमैन ने 2016 ओलंपिक की मेजबानी पाने के लिए करीब 20 लाख डॉलर रिश्वत दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीकांत ने किया कमाल, विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी को हराया