बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bajrang Punia wins gold
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2019 (18:11 IST)

विश्व के नंबर 1 पहलवान बजरंग ने अली अलिएव टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण

Bajrang Punia wins gold। बजरंग ने रूस में 65 किग्रा भार वर्ग में अली अलिएव टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण - Bajrang Punia wins gold
नई दिल्ली। विश्व के नंबर 1 पहलवान भारत के बजरंग पुनिया ने रूस के कापिस्क में अली अलिएव कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के अपने 65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है, जो हाल में उनका लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है।
 
चीन के शियान में पिछले सप्ताह एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता बजरंग ने 65 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में विक्टर रासादिन को पराजित कर स्वर्ण जीता और विश्व की नंबर 1 रैंकिंग पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। बजरंग ने एक समय 0-5 से पिछड़ने के बाद कमाल की वापसी की और अंत में 13-8 से विजयी रहे।
 
25 साल के भारतीय पहलवान ने इस खिताबी जीत के बाद कहा कि मैंने पिछले 3 सप्ताह में 3 अलग-अलग महाद्वीप में मुकाबले लड़े हैं, जो अपने आप में अविश्वसनीय उपलब्धि है। मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और अब मुझे अमेरिका के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में मुकाबले का इंतजार है। मैं इस मुकाबले में भी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
 
बजरंग अब यहां से अमेरिका के न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे, जहां वे 6 मई को ऐतिहासिक मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में पूर्व विश्व कैडेट चैंपियन और 2 बार के एनसीएए के चैंपियन यियानी दिएकोमिहालिस से मुकाबला लड़ेंगे। यह एक चैरिटी मुकाबला है जिसके लिए बजरंग को आमंत्रित किया गया है। (वार्ता)