ब्राजील की 42 वर्षीय फोर्मिंगा ने पीएसजी से अनुबंध एक साल बढ़ाया
पेरिस। ब्राजील की अनुभवी फुटबॉलर फोर्मिंगा ने 42 साल की उम्र में भी खेल जारी रखने का फैसला करते हुए पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की महिला टीम के साथ अपने अनुबंध एक साल और बढ़ा दिया।
ब्राजील की तरफ से रिकॉर्ड 198 मैच खेलने वाली मिडफील्डर को इस नए करार के बाद अब 2021 तक फ्रांस की राजधानी में रहना होगा।
फोर्मिंगा को उम्मीद है कि वह टोक्यो ओलंपिक खेलकर अपने करियर का अंत करेगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
उन्होंने अब तक 7 विश्व कप और 6 ओलंपिक खेलों में भाग लिया है। वह 2017 में ब्राजीली क्लब साओ जोस से पीएसजी से जुड़ी थी।
फ्रांस की फारवर्ड कादिदियातो डियानी और डेनमार्क की स्टार नादिया नदीम ने भी पीएसजी के साथ नए अनुबंध किए हैं। (भाषा)