मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hezbollah's top commander Ibrahim Aqeel killed in Israeli attack
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (10:57 IST)

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर - Hezbollah's top commander Ibrahim Aqeel killed in Israeli attack
Hezbollah commander Ibrahim Aqeel dead: इजराइल लड़ाकू विमानों से दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के गढ़ों पर भीषण हवाई हमले कर रहा है। इन हमलों के बाद हिजबुल्लाह की टॉप यूनिट का कमांडर इब्राहिम अकील (Ibrahim Aqeel) भी मारा गया है। अकील पर 1983 में अमेरिकी दूतावास पर हमले का आरोप था और उस पर अमेरिका में भारी इनाम भी रखा गया था।

 
इजराइल के लड़ाकू विमान दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ों पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। इन हमलों में हिजबुल्लाह की टॉप यूनिट का कमांडर इब्राहिम अकील भी मारा गया है। अकील 1983 में अमेरिकी दूतावास पर हमले का आरोपी था जिस पर अमेरिका में भारी इनाम भी रखा था।

 
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच खूनी संघर्ष लगातार बढ़ रहा है। इजराइल ने शुक्रवार को बताया कि उसने हिजबुल्लाह की टॉप यूनिट  के कमांडर को मार गिराया है। एएफपी की खबर के मुताबिक लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 12 लोग मारे गए और दर्जनों लोग बेरूत में घायल हो गए हैं।

 
1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर बमबारी में शामिल होने के लिए अमेरिका द्वारा वांछित इब्राहिम अकील ईरान समर्थित आतंकवादी ग्रुन की टॉप राडवान यूनिट का टॉप कमांडर था। गत 8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव एक बार फिर से तब बढ़ गया था, जब हिज्बुल्लाह ने फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के 1 दिन पहले इजराइल पर किए गए हमले का समर्थन किया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से होगा शुरू