सेंसेक्स 159 अंक और निफ्टी 57 अंक फिसला
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को करीब आधी फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इससे बीएसई का सेंसेक्स 159 अंक और एनएसई का निफ्टी 57 अंक उतर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त लेकर 35545.22 अंक पर खुला और शुरुआत में ही लिवाली के बल पर यह 35578.24 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों का असर हुआ जिससे मुनाफावसूली शुरू हो गई और सेंसेक्स 35106.57 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35423.48 अंक की तुलना में 159.07 अंक अर्थात 0.45 फीसदी फिसलकर 35264.41 अंक पर रहा।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ 10732.35 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 10736.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली से यह 10604.65 अंक तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले सत्र के 10714.30 अंक की तुलना में 57 अंक अर्थात 0.53 फीसदी फिसलकर 10657.30 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.75 फीसदी उतरकर 15335.47 अंक पर और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत गिरकर 15920.44 अंक पर रहा। बीएसई में हुई बिकवाली के दबाव में अधिकांश समूह गिरकर बंद हुए। आईटी 0.88 प्रतिशत और टेक 0.42 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूह उतर बंद हुए जिसमें टेलीकॉम 2.61 प्रतिशत, धातु 1.80 प्रतिशत, पॉवर 1.69 प्रतिशत, यूटिलिटी 1.48 प्रतिशत, रियल्टी 1.29 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 1.24 प्रतिशत और एनर्जी 1.19 प्रतिशत शामिल हैं।
बीएसई में कुल 2,765 कंपनियों में लेन-देन हुआ जिसमें से 941 बढ़त और 1,658 गिरावट में रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)