• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market buzzed with the success of Chandrayaan
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (12:05 IST)

चंद्रयान की सफलता से शेयर बाजार गुलजार, स्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल

चंद्रयान की सफलता से शेयर बाजार गुलजार, स्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल - stock market buzzed with the success of Chandrayaan
Share bazaar news: चंद्रयान (Chandrayaan) की चांद पर लैंडिंग का गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार ने जमकर जश्न मनाया। लांचिंग (launching) से लेकर लैंडिंग (landing) तक कई कंपनियों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसरो के इस मिशन में शामिल स्पेस सेक्टर से जुड़ीं तमाम कंपनियों के शेयरों में बड़ा उछाल दिखाई दे रहा है।
 
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 333.95 अंक चढ़कर 65,767.25 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 101.65 अंक बढ़कर 19,545.65 पर रहा।

सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर गुरुवार को 19.69 प्रतिशत तक उछल गया जबकि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर में 17.30 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह एमटीएआर टेक्नोलॉजीज में 10.32 प्रतिशत और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में 2.69 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
 
रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी भारत फोर्ज का शेयर 1.63 प्रतिशत, अस्त्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में 2.63 प्रतिशत और लार्सन एंड टुब्रो में 1.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई। शुरुआती कारोबार में अधिकतर कंपनियों के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। रक्षा तथा वैमानिकी क्षेत्र के शेयरों में बुधवार को भी उछाल आया था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त हुई। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में गिरावट देखी गई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरावट के साथ 82.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
Edited by : Ravindra Gupta