• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai stock market made a sharp start in the Sensex
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (10:55 IST)

मुंबई शेयर बाजार में हुई सेंसेक्स में तेज शुरुआत, 121 अंक बढ़कर खुला

मुंबई शेयर बाजार में हुई सेंसेक्स में तेज शुरुआत, 121 अंक बढ़कर खुला - Mumbai stock market made a sharp start in the Sensex
मुंबई। आज गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स आज करीब 121.02 अंक की तेजी के साथ 60129.35 अंक के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 34.80 अंक की तेजी के साथ 17933.50 अंक के स्तर पर खुला। बीएसई में आज शुरुआत में कुल 2,140 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई। इसमें से करीब 1,397 शेयर तेजी के साथ और 648 गिरावट के साथ खुलीं।
 
वहीं 95 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 118 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 13 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 174 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 78 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
 
निफ्टी के टॉप गेनर हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपए की तेजी के साथ 452.85 रुपए के स्तर पर खुला। आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपए की तेजी के साथ 242.10 रुपए के स्तर पर खुला। ग्रेसिम का शेयर करीब 17 रुपए की तेजी के साथ 1,809.25 रुपए के स्तर पर खुला। श्री सीमेंट का शेयर करीब 260 रुपए की तेजी के साथ 27,951.00 रुपए के स्तर पर खुला। एसबीआई का शेयर करीब 5 रुपए की तेजी के साथ 502.90 रुपए के स्तर पर खुला।
 
निफ्टी के टॉप लूजर मारुति सुजुकी का शेयर करीब 95 रुपए की गिरावट के साथ 8,180.00 रुपए के स्तर पर खुला। ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपए की गिरावट के साथ 155.50 रुपए के स्तर पर खुला। टाटा मोटर्स का शेयर करीब 5 रुपए की गिरावट के साथ 525.20 रुपए के स्तर पर खुला। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपए की गिरावट के साथ 946.40 रुपए के स्तर पर खुला। डॉ. रेड्डी लैब का शेयर करीब 38 रुपए की गिरावट के साथ 4,730.00 रुपए के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus : भारत में 11,919 नए मामले, फिर बढ़े एक्टिव केसेस