Ukraine Russia War Update: PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की 35 मिनट बात, भारतीयों को निकालने समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं। इस बीच रूस ने कुछ शहरों में सीजफायर की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की के साथ सोमवार को फोन पर बात की। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के यह चर्चा करीब 35 मिनट तक चली। यूक्रेन के ताजा हालात पर बात हुई।
सरकार के अनुसार इसके साथ ही पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस के बीच चल रही सीधी बातचीत की सराहना भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकाले में वहां की सरकार की मदद को लेकर जेलेंस्की का धन्यवाद किया।
साथ ही सुमी से भारतीयों को निकालने में उनसे लगातार सहायता जारी रखने को भी कहा। इससे पहले भी युद्ध को लेकर यूक्रेन भारत से अपील कर चुका है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें। यूक्रेन के राजदूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व का सबसे ताकतवर नेता बताया था।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से मदद जारी रखने की अपील भी की।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद, दोनों नेताओं के बीच आज यह दूसरी वार्ता हुई है। इससे पहले, दोनों नेताओं ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी।
दोनों देशों के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी दो बार बात कर चुके हैं। वह आज दोपहर भी पुतिन से बात करने वाले हैं।
भारत ने रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त कर, वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील की है।