मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. JP Nadda targets SP, BSP and Congress
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मार्च 2022 (23:55 IST)

UP Election : जेपी नड्डा बोले- गरीबों की थाली खाली करने का पाप करती हैं सपा, बसपा और कांग्रेस...

UP Election : जेपी नड्डा बोले- गरीबों की थाली खाली करने का पाप करती हैं सपा, बसपा और कांग्रेस... - JP Nadda targets SP, BSP and Congress
भदोही (उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 'डबल इंजन' वाली योगी सरकार गरीबों की थाली भरने का काम करती है, जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस गरीबों की थाली को खाली करने का पाप करती हैं।

भदोही में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों का आह्वान किया कि अच्छी नीयत वाली भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए भाजपा को वोट दें। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, हम जब अखिलेश से पूछते हैं कि आपने यूपी की जनता के लिए क्‍या किया तो उनका कोई जवाब नहीं आता है।

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब अवैध हथियारों की फैक्टरी खुलवाना और गुंडों को संरक्षण देना ही उनका काम है तो वह जनता के लिए भला क्या करेंगे। उन्होंने कहा, सपा सिर्फ गुंडों को तैयार ही नहीं करती, बल्कि उसकी पर्यायवाची बन गई है और अगर कोई खुद को सपाई बताता है तो यही समझा जाता है कि वह गुंडा है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार माफिया राज और तुष्टिकरण की मिसाल थी। उन्होंने कहा कि सपा और अपराधी एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं और ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

सपा पर आतंकियों को शह देने और कांग्रेस पर कर्जमाफी के नाम पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपए भेजे हैं।

उन्होंने दावा किया कि गांवों, गरीबों, वंचितों, पीड़ितों, शोषितों, दलितों, पिछड़ों, माताओं-बहनों, किसानों और नौजवानों को मुख्यधारा में लाने का काम अगर कोई पार्टी करती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है।

नड्डा ने कहा, जब प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना शुरू की थी तो विपक्ष ने इसका मजाक उड़ाया था। अखिलेश और राहुल, जो चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे, ने पूछा था कि गरीबों के बैंक खातों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि आज कोई बिचौलिया नहीं है और पीएम-किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि सीधे गरीबों के बैंक खातों में जाती है।

नड्डा ने दावा किया कि सपा ने निषाद पार्टी को धोखा दिया और वो भाजपा थी, जिसने लोगों की थाली भरने का काम किया। मालूम हो कि निषाद पार्टी भाजपा की सहयोगी है और उसका चुनाव चिन्ह भोजन से भरी थाली है।भदोही में सात मार्च को आखिरी चरण के तहत मतदान होना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ सकता है विधानसभा चुनाव के परिणामों का असर