Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्रों को लेकर CM गेहलोत का बड़ा ऐलान, दिए ये निर्देश...
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में राजस्थान के कई छात्र जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं उन छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बड़ा ऐलान किया है। गहलोत ने कहा कि यूक्रेन से भारत में किसी भी एयरपोर्ट तक आने का पूरा खर्च राज्य सरकार देगी। इसके साथ ही भारत के किसी भी एयरपोर्ट से बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी।
खबरों के अनुसार, यूक्रेन में फंसे राजस्थान के छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में बनी हुई है और केंद्र को अपने छात्रों की सूची भी सौंपी है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोई यूक्रेन से किसी भी माध्यम से यहां आता है, उसका पूरा खर्च रज्य सरकार वहन करेगी। उधर, एजेंट भी भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं। गुरुवार सुबह राजस्थान के 17 विद्यार्थी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की स्थिति के दौरान विदेश मंत्रालय की सलाह के बाद व्यक्तिगत खर्च से अपने वतन वापस आने वाले राजस्थानियों की टिकट राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।