तबाही के बीच कीव के आसमान में 'गिद्ध' की तरह मंडराते हेलीकॉप्टर, मिसाइलों की बरसात
कीव। मिसाइलों की दनादन बारिश और आसमान में 'गिद्धों' की तरह मंडराते हुए हेलीकॉप्टर लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। राजधानी कीव में जगह-जगह उठता धुआ, आंग की लपटें और खंडहर हुई इमारतें अपनी तबाही की दास्तां खुद बयां कर रहे हैं।
रूस और यूक्रेन के युद्ध से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक के बाद एक छूटती मिसाइलें और आसमान में मंडराते हेलीकॉप्टरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वे कीव को निगल जाना चाहते हैं।
एक वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि यूक्रेन के आसमान में बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं और नीचे कई इमारतों से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। साफ और नीला आसमान इस धुएं के कारण काला दिखाई पड़ रहा है।
एक अन्य वीडियो में दिखाई किसी स्थान विशेष से एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी जा रही हैं, जहां मिसाइलें गिर रही हैं वहां पर धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।