गुरुवार, 26 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. violence in West Bengal, BJP worker Killed, attack on minister conoy
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2019 (09:33 IST)

चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, मंत्री के काफिले पर हमला

चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, मंत्री के काफिले पर हमला - violence in West Bengal, BJP worker Killed, attack on minister conoy
कोलकाता। आम चुनाव समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हिंसा जारी है। नार्थ 24 परगना जिले के भाटपारा में भाजपा कार्यकर्ता चंदन शाह की हत्या हो गई। इस बीच राज्य के एक मंत्री के काफिले पर हमले, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पिटाई और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर तृणमूल के दफ्तरों में लूटपाट की सूचनाएं मिली हैं।
 
भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद भाटपारा में तनाव फैल गया। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त करते हुए भारी सख्यां में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है। 
 
इस बीच पश्चिम बंगाल के वन मंत्री विनय कृष्ण वर्मन के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मंत्री को वहां से सुरक्षित निकाला। राज्य के पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कूचबिहार के दिनहाटा, जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर और गंगारामपुर दक्षिण दिनाजपुर से हिंसक घटनाओं की सूचना मिली हैं।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमारी नजर इन घटनाओं पर है। कई स्थानों पर हमने जरूरी कार्रवाई भी की है। पुलिस पिकेट की भी बनाये गए हैं ।' 
 
उन्होंने बताया कि तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा और कांकीनारा इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। 
ये भी पढ़ें
मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से इन चेहरों को मिल सकता है मौका, चौंका सकते हैं नए चेहरे