शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Trainee IAS officer Puja Khedkar breaks silence on fake certificate row
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 15 जुलाई 2024 (22:39 IST)

खुद पर लगे आरोपों को IAS पूजा खेडकर ने किया खारिज, बोली दोषी साबित होने तक मैं निर्दोष

खुद पर लगे आरोपों को IAS पूजा खेडकर ने किया खारिज, बोली दोषी साबित होने तक मैं निर्दोष - Trainee IAS officer Puja Khedkar breaks silence on fake certificate row
परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने सोमवार को कहा कि वह उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी और सत्य की जीत होगी। पूजा खेडकर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर मीडिया को निशाने पर लिया। उन्होंन कहा मीडिया ट्रायल के जरिए मुझे दोषी साबित करने का प्रयास करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
खेडकर (34) सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं। उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय का बताया था। खेडकर ने वाशिम में संवाददाताओं से कहा कि मैं समिति के समक्ष अपना पक्ष रखूंगी। मुझे लगता है कि समिति जो भी निर्णय लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि यहां एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में मेरी जिम्मेदारी काम करना और सीखना है और मैं यही कर रही हूं। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। सरकार के विशेषज्ञ (समिति) ही फैसला करेंगे। न मैं, न आप (मीडिया) और न ही जनता फैसला कर सकती है।
 
खेडकर ने कहा, ‘‘जब भी समिति का फैसला आएगा, वह सार्वजनिक होगा। लेकिन, अभी मुझे चल रही जांच के बारे में आपको बताने का कोई अधिकार नहीं है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, खेडकर ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि क्या चल रहा है।’’
 
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान इस तथ्य पर आधारित है कि जब तक आप दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक आप निर्दोष हैं। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
हजारों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा के दौरान खींचे रथ