शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TMC-BJP workers clash in West Bengal
Written By
Last Updated : रविवार, 23 जनवरी 2022 (20:59 IST)

TMC कार्यकर्ताओं से भिड़ंत में बाल-बाल बचे भाजपा सांसद, पुलिस पर उठे सवाल

TMC कार्यकर्ताओं से भिड़ंत में बाल-बाल बचे भाजपा सांसद, पुलिस पर उठे सवाल - TMC-BJP workers clash in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई। इस दौरान ईंट-पत्थर से हमला होने की खबर है। झड़प के बाद बीजेपी सांसद को जैसे-तैसे घटनास्थल से दूर ले जाया गया। वहीं घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

खबरों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर हुए एक कार्यक्रम में रविवार को टीएमसी और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए। मामला तब बिगड़ गया जब बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह पर पर पथराव किया गया।

इस मामले को लेकर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिस तरह से अर्जुन सिंह पर हमला किया गया है उससे स्थिति साफ हो गई है कि बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी है। दूसरी ओर बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरोप लगाया कि यह मारपीट अर्जुन सिंह के गुंडों ने की है।

वहीं बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, मुझे नेताजी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने से रोका गया। मेरे गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की उसके बाद हमलावर पीछे हटे।

झड़पों में पुलिस के एक वाहन समेत 2 कार क्षतिग्रस्त हुईं। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।