अलीगढ़ में मंदिर नुमा ढांचा क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव, एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जलाली कस्बे के एक मंदिर में एक तंबूनुमा ढांचे को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है। इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को जलाली कस्बे में एक मंदिर के अंदर बने तंबूनुमा ढांचे को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उस ढांचे के अंदर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं रखी हुई थीं।
इस घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे। हालात को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उस व्यक्ति ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया। मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)