• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana assembly election
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (17:45 IST)

भाजपा नेता राजा सिंह बोले- तेलंगाना में सत्ता में आने पर भाजपा हैदराबाद का नाम बदल देगी

भाजपा नेता राजा सिंह बोले- तेलंगाना में सत्ता में आने पर भाजपा हैदराबाद का नाम बदल देगी - Telangana assembly election
हैदराबाद। भाजपा नेता राजा सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर पार्टी सात दिसंबर के चुनाव के बाद तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह हैदराबाद सहित राज्य के अन्य शहरों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का ‘लक्ष्य’ रखेगी।
 
 
सिंह ने बताया, ‘भाजपा जब तेलंगाना में सत्ता में आएगी तो हमारा पहला लक्ष्य विकास होगा और और दूसरा इन नामों को बदला जाना चाहिए। इन्हें महापुरुषों के नाम पर रखना चाहिए जिन्होंने हमारे देश या तेलंगाना के लिए काम किया।'
 
 
हाल ही में भंग हुए विधानसभा के सदस्य सिंह ने कहा कि 16वीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन करने वाले कुतुबशाही वंश के शासकों ने भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया। इसके अलावा कई और स्थानों के नाम बदले गए थे। इनमें सिंकदराबाद और करीमनगर भी शामिल हैं। 
 
 
सिंह ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा गुरुवार को की गई टिप्पणी को गलत बताया। ओवैसी ने कहा था कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ‘मुस्लिम मुक्त’ देश बनाना चाहते हैं।
 
 
उन्होंने बताया कि मुस्लिम को ओवैसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो कई बार तेलंगाना के खिलाफ बोल चुके हैं। ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा सदस्य हैं। तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। (भाषा)