• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SpiceJet technician dies at Kolkata airport after getting stuck in landing
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2019 (11:25 IST)

स्पाइस जेट के टेक्नीशियन की लैंडिंग गियर में फंसने से मौत

स्पाइस जेट के टेक्नीशियन की लैंडिंग गियर में फंसने से मौत - SpiceJet technician dies at Kolkata airport after getting stuck in landing
कोलकाता। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के टेक्नीशियन की यहां हवाई अड्डे पर बुधवार को एक घातक दुर्घटना में मौत हो गई। टेक्नीशियन विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे पर काम कर रहा था और वह दुर्घटनावश बंद हो गया जिससे इसमें उसकी मौत हो गई। घटना रात पौने दो बजे की है।
 
कोलकाता हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टेक्नीशियन बांबारडियर क्यू400 विमान के लैंडिंग गियर का रखरखाव संबंधी काम कर रहा था कि उसी दौरान अचानक से दरवाजा बंद हो गया और वह वहां फंस गया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हवाईअड्डा थाना पर ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक दल ने घटना स्थल का दौरा किया है। घटना स्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
 
स्पाइस जेट ने जताया शोक : स्पाइसजेट ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि कोलकाता के हवाई अड्डे पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हमारे तकनीशियन रोहित पांडे का कल रात निधन हो गया। वे एक Q400 विमान के दाहिने हाथ मुख्य लैंडिंग गियर व्हील वेल एरिया में रखरखाव का काम कर रहा थे, जिसे एयरपोर्ट पर बे नंबर 32 में पार्क किया गया था।