मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sandeshkhali : CBI released email id for complaints
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (11:34 IST)

संदेशखाली मामले में एक्शन में CBI, जारी किया ईमेल आईडी

sandeshkhali protest
  • शिकायतें दर्ज कराने के लिए जारी किया गया है email ID
  • कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच कर रही है CBI
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और जमीन पर कब्जा किए जाने संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए एक ई-मेल आईडी जारी किया है।
 
यह ईमेल आईडी उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि के लोगों के लिए शिकायत दर्ज कराने के वास्ते एक मंच के तौर पर काम करेगा।
 
सीबीआई ने एक बयान में कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ की ओर से 10 अप्रैल 2024 को पारित आदेश के अनुपालन में सीबीआई ने एक समर्पित ईमेल बनाया है। इसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध और जमीन पर कब्जे के संबंध में संदेशखाली के लोगों की शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।
 
बयान में कहा गया है कि जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि वे इलाके में संबंधित ई-मेल आईडी के बारे में प्रचार करें और व्यापक प्रसार वाले स्थानीय अखबारों में एक सार्वजनिक सूचना भी जारी करें।
 
हाईकोर्ट ने बुधवार को संदेशखालि में महिलाओं के खिलाफ अपराध और भूमि कब्जा करने के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का आदेश देते हुए कहा था कि न्याय के हित में निष्पक्ष जांच आवश्यक है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta