मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Robbery in trains in UP's Moradabad
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (16:16 IST)

UP के मुरादाबाद में ट्रेनों में लूटपाट, बदमाशों ने की यात्रियों की पिटाई

UP के मुरादाबाद में ट्रेनों में लूटपाट, बदमाशों ने की यात्रियों की पिटाई - Robbery in trains in UP's Moradabad
उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूर गोविंदनगर आउटर पर लगातार 2 ट्रेनों में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाश ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में तलवारें और तमंचे लेकर चढ़े और यात्रियों से सामान, नकदी लूट ली। इसमें 7 यात्री घायल भी हो गए।

खबरों के अनुसार, पहली लूट शनिवार देर रात फैजाबाद-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में हुई। इसके एक घंटे बाद दूसरी घटना लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस में हुई। 4 नकाबपोश बदमाश ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में तलवारें और तमंचे लेकर चढ़े और यात्रियों से सामान, नकदी लूट ली।

कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो उन्हें तलवार मारकर घायल कर दिया। एक महिला से कुंडल, गले की चेन छीनी। अन्य यात्रियों से पर्स, मोबाइल, नकदी आदि छीनकर ट्रेन से कूद गए।इस बीच ट्रेन में मौजूद जीआरपी स्टाफ को इस घटना की भनक तक नहीं लगी।

बाद में यात्रियों ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी को तहरीर दी।इसके बावजूद ट्रेन को मुरादाबाद जंक्शन पर ही रोककर बोगी में मौजूद यात्रियों से पूछताछ नहीं की गई। आसपास के संस्थानों में गली में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला।
ये भी पढ़ें
गोरखनाथ मंदिर हमला : अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड अवधि बढ़ाई, एटीएस 16 अप्रैल तक करेगी पूछताछ