मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Railway started water train in Rajasthan's Pali
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अप्रैल 2022 (19:09 IST)

राजस्थान के पाली में गहराया जल संकट, रेलवे ने आज से शुरू की 'वाटर ट्रेन'

राजस्थान के पाली में गहराया जल संकट, रेलवे ने आज से शुरू की 'वाटर ट्रेन' - Railway started water train in Rajasthan's Pali
राजस्थान के पाली जिले में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की मांग पर रेलवे ने 'वाटर ट्रेन' उपलब्ध करवा दी है। जल संकट से निपटने के लिए जोधपुर से स्पेशल वाटर ट्रेन को आज रवाना किया गया।

खबरों के अनुसार, राजस्थान के पाली जिले में संकट से निपटने के लिए जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से स्पेशल वाटर ट्रेन को आज रवाना किया गया। पाली जिले में पानी की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने रेलवे विभाग से ट्रेन की मांग की थी।

स्पेशल वाटर ट्रेन में 40 वैगन हैं। एक वैगन में 50 हजार लीटर पानी लाया जा रहा है।यह ट्रेन 30 अप्रैल तक हर दिन 2 फेरे लगाएगी।इसके बाद अप्रैल के बाद हर दिन 4 फेरे लेगी।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के मुताबिक, पाली जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप रेलवे ने तय समय पर वाटर ट्रेन का साफ-सुथरा रैक कोटा से मंगवा लिया है।
File photo
ये भी पढ़ें
हरिद्वार में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा पर पथराव, 9 लोग हिरासत में, घरों को बुलडोजर से ढहाने की चेतावनी