• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raigad building collapse
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (16:55 IST)

रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में बचाव कार्य जारी, हादसे में 10 की मौत

रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में बचाव कार्य जारी, हादसे में 10 की मौत - Raigad building collapse
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार शाम 5 मंजिला आवासीय इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। 

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक 8 लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं।
 
पुलिस ने बताया कि इमारत 10 साल पुरानी थी और इसमें में 45 फ्लैट थे। घायलों को महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है।
 
बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव एवं राहत कार्य तेजी से चल रहा है।
 
इस बीच, घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इमारत के गिरने के बाद वहां धूल का गुबार उठता हुआ दिख रहा है। एक अन्य वायरल वीडियो में पुलिस घटनास्थल पर जमा हुए लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास करती हुई दिख रही है।
 
इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय विधायक और रायगढ़ के जिला अधिकारी से स्थिति की जानकारी ली।
 
शाह ने एनडीआरएफ को दिए निर्देश : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत के ढहने से मलबे में फंसे लोगों के बचाव में सभी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया।
 
शाह ने ट्वीट किया कि रायगढ़, महाराष्ट्र में एक इमारत का ढहना बहुत दुखद है। एनडीआरएफ महानिदेशक से सभी संभव सहायता प्रदान करने को कहा है। टीमें वहां पहुंच रही हैं और वे जल्द से जल्द बचाव कार्यों में सहायता करेंगी। सभी की सुरक्षा की कामना करते हैं।