मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. protest against pradeep mishras statement in ujjain demand for registration of fir
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (19:44 IST)

पं. प्रदीप मिश्रा का उज्जैन में पु‍तला जलाया, FIR दर्ज करने की मांग, जानिए क्यों हुआ विरोध?

पं. प्रदीप मिश्रा का उज्जैन में पु‍तला जलाया, FIR दर्ज करने की मांग, जानिए क्यों हुआ विरोध? - protest against pradeep mishras statement in ujjain demand for registration of fir
उज्जैन। कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा आज समाप्त हो गई। डॉ. आम्बेडकर छात्र संगठन और अजाक्स ने प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाकर विरोध जताया।

उन्होंने पं. प्रदीप मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। संगठन की महिलाओं ने कहा कि यदि 8 दिन में प्रकरण दर्ज नही हुआ तो जहां पं. मिश्रा की कथा होगी, वहीं विरोध करेंगे। अजाक्स संगठन विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगा।

दरअसल, पं. मिश्रा ने शिव महापुराण कथा के दौरान संविधान बदलकर हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात मंच से कही थी। संगठन का आरोप था कि मिश्रा दंगे भड़काने जैसी बातें कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि यदि उनकी मांग मंजूर नहीं हुई और पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें
AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला, NCP, CPI, TMC से छीना दर्जा