प्रो. रावत ने किया प्रख्यात पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी का सम्मान
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने प्रख्यात पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी (कल्याण दादा) का राजस्थान की राजधानी जयपुर में उनके निवास पर जाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रोफेसर रावत ने कोठारी को सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का पटका पहनाकर राष्ट्र गान का फोटो फ्रेम भेंट किया।
इस अवसर पर पत्रकार कोठारी ने अपने पत्रकारिता के अनुभव साझा किए एवं वर्तमान समय में पत्रकारिता की साख को लेकर चिंता व्यक्त की। गौरतलब है कि पत्रकार कोठारी युद्ध पत्रकारिता, विकास पत्रकारिता, राजनीतिक पत्रकारिता, आर्थिक पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास पत्रकारिता सहित पत्रकारिता की अनेक विधाओं में रिपोर्टिंग और लेख लिखकर समाज एवं देश देश के विकास में योगदान देकर अहम भूमिका निभाई है। कोठारी वर्तमान में अनेक संस्थानों से जुड़े हुए हैं एवं सामाजिक सरोकार के अनेक कार्य संचालित कर रहे हैं।
करीब 60 साल का पत्रकारिता मे अनुभव रखने वाले 83 साल के पत्रकार कोठारी प्रतिदिन 16 घंटे काम कर युवाओं को प्रेरित करते हैं। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रावत ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की अकादमिक गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं, कोठारी ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।