गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police detained BJP MP in Telangana
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (12:38 IST)

SSC पेपर लीक मामले में तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष गिरफ्तार, मचा बवाल

SSC पेपर लीक मामले में तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष गिरफ्तार, मचा बवाल - Police detained BJP MP in Telangana
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार को बुधवार तड़के पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने हालांकि उन्हें हिरासत में लिए जाने की कोई वजह नहीं बताई। सांसद के समर्थकों ने पुलिस को कुमार को हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद संजय कुमार को पुलिस के एक दल ने मंगलवार देर रात उनके आवास से हिरासत में लिया। सांसद के समर्थकों ने पुलिस को कुमार को हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बिना कोई कारण बताए कुमार को हिरासत में लिए जाने को अलोकतांत्रिक करार दिया। विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य की यात्रा से कुछ दिन पहले यह कार्रवाई की गई है।
 
संजय कुमार को राचकोंडा पुलिस आयुक्तालय सीमा के अधीन बोम्मलारामराम थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है। कुमार को हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां एकत्र हुए और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने संजय कुमार को तुरंत रिहा किए जाने की मांग भी की।
 
इस बीच भाजपा नेता एवं पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि तेलंगाना पुलिस ने आधी रात को की गई एक कार्रवाई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को माध्यमिक विद्यालय के पेपर लीक मामले में शामिल होने के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया है। केसीआर के लिए यह अच्छा नहीं होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta