पाकिस्तान ने गुजरात तट से दूर 3 भारतीय नौकाओं व 18 मछुआरों को पकड़ा
पोरबंदर। पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात के कच्छ जिले स्थित जखौ तट से दूर अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय जल सीमा (आईएमबीएल) के निकट से 3 भारतीय नौकाओं और इन पर सवार 18 मछुआरों को पकड़ लिया है।
गुजरात मछुआरा संघ के महासचिव मनीष लोढारी ने बुधवार को बताया कि इनमें से 1 नौका ओखा की तथा 2 पोरबंदर की हैं। योगीराज नाम की ओखा की नौका और रेखा सागर और दिव्यराज नाम की पोरबंदर की नौकाएं मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गई थीं। (वार्ता)