• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nindini milk price increased in Karnataka
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (15:10 IST)

कर्नाटक में महंगा हुआ नंदिनी दूध, 3 रुपए लीटर बढ़े दाम

कर्नाटक में महंगा हुआ नंदिनी दूध, 3 रुपए लीटर बढ़े दाम - nindini milk price increased in Karnataka
Karnataka news : कर्नाटक मंत्रिमंडल ने एक अगस्त से नंदिनी दूध की कीमत तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के उत्पादों का ब्रांड नाम नंदिनी है। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादकों की मांग को देखते हुए लिया गया।
 
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक सबसे कम कीमत पर दूध बेच रहा है जबकि अन्य राज्यों में दूध की कीमत बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि जिस दूध (टोंड) की कीमत 39 रुपए है उसे अब 42 रुपए प्रति लीटर बेचा जाएगा। अन्य जगहों पर यही दूध 54 रुपए से 56 रुपए प्रति लीटर के बीच बिकता है। तमिलनाडु में इसकी कीमत 44 रुपए प्रति लीटर है।
 
फैसले पर टिप्पणी करते हुए उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा 'हमें किसानों (दूध उत्पादकों) को पैसा देना होगा। आज पूरे देश में यह (टोंड दूध) 56 रुपए प्रति लीटर है। हमारे राज्य में लोगों को बहुत कम कीमत पर मिल रहा है।
 
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने किसानों की मदद के लिए दूध की कीमत में तीन रुपए की बढ़ोतरी का फैसला किया है। (भाषा)