• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karnataka news : air asia plane left governor on bengluru airport
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (13:06 IST)

लेट हुए राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उड़ गया एयर एशिया का विमान

thaawar chand gelhot
Karnataka News :  प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए ‘एयरएशिया’ की उड़ान ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बगैर ही केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि वह हवाई अड्डा लाउंज में इंतजार कर रहे थे। वीआईपी लाउंज से टर्मिनल तक पहुंचने में वे लेट हो गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने हवाई अड्डा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। राज्यपाल को गुरुवार दोपहर को टर्मिनल-2 से हैदराबाद के लिए उड़ान में सवार होना था, जहां से वह एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से रायचूर जाने वाले थे।
 
‘एयरएशिया’ की उड़ान जैसे ही वहां पहुंची उनका सामान विमान में रख दिया गया। लेकिन यह बताया गया कि गहलोत के टर्मिनल पहुंचने में देर होगी।
 
सूत्रों ने कहा कि विमान में सवार होने के लिए राज्यपाल जब तक वीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्ति) लाउंज से वहां पहुंचते, विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुका था। हैदराबाद पहुंचने के लिए राज्यपाल को 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान लेनी पड़ी।
 
राज्यपाल सदन के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। ‘एयरएशिया’ के अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Jharkhand: कावड़ियों के भेस में आए बंदूकधारियों ने की गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या