पटनायक ने की स्मार्ट हेल्थ कार्ड की शुरुआत, 3.5 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित
मलकानगिरि (ओडिशा)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत शुक्रवार को स्मार्ट हेल्थ कार्ड की शुरुआत की जिसके तहत करीब 3.5 करोड़ लोगों को राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 200 अस्पतालों में 'कैशलेस' स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
पटनायक ने इस अवसर पर मलकानगिरि जिले के बोंडा आदिवासी समुदाय की महिला शुक्री धनगद मांझी को एक कार्ड सौंपा। उन्होंने कहा कि 96 लाख परिवारों के करीब 3.5 करोड़ लोग नई स्वास्थ्य पहल से लाभान्वित होंगे और महिलाएं प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए तक का 'कैशलेस' इलाज का लाभ उठा सकती हैं, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों में से प्रत्येक को 5 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा। स्मार्ट हेल्थ कार्ड 1 सितंबर से प्रभावी होंगे। मांझी इस स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड योजना की पहली लाभार्थी बनीं।
पटनायक ने कहा कि आदिवासी बहुल मलकानगिरि जिले में इस योजना के तहत कम से कम 1.55 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हमारा स्मार्ट हेल्थ कार्ड आपकी पीड़ा को कम करेगा। आपके इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस प्रकार आप पैसे बचा सकते हैं और अपने परिवार की बेहतरी के लिए अपने बच्चों की शिक्षा पर अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं। उन्होंने मलकानगिरि जिले में एक दूरस्थ स्थान पर कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद कहा कि यह पहल ओडिशा में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि पैसा इलाज में बाधा नहीं बन सके।(भाषा)