• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nagpur court assistant slap judge
Written By
Last Updated :नागपुर , बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (16:55 IST)

नागपुर में अदालत कक्ष के बाहर सहायक अभियोजक ने जज को थप्पड़ मारा

नागपुर में अदालत कक्ष के बाहर सहायक अभियोजक ने जज को थप्पड़ मारा - Nagpur court assistant slap judge
नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के अदालत परिसर में बुधवार को एक सहायक अभियोजक ने एक सत्र न्यायाधीश को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला सत्र अदालत की सातवीं मंजिल पर एक लिफ्ट के बाहर दोपहर में हुई।
 
सदर पुलिस थाने के प्रभारी सुनील बोंडे ने न्यायाधीश की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश केआर देशपांडे ने आरोप लगाया है कि सहायक लोक अभियोजक डीएम पराते ने अदालत कक्ष के बाहर उन्हें थप्पड़ मारा।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी संभवत: एक मामले में न्यायाधीश द्वारा दिए गए फैसले से नाराज था। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब जिला के सरकारी अधिवक्ता नितिन तेलगोटे से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की निंदा की।
 
तेलगोटे ने कहा कि आरोपी को यह नहीं करना चाहिए था। अगर उनकी कोई शिकायत थी तो उन्हें उसे उचित तरीके से उठाना चाहिए था। समाज वकीलों से ऐसी उम्मीद नहीं करता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर समेत आधा दर्जन जिलों के कलेक्टर बदले गए