• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 4000 cases of corona in Delhi, 25 people died
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (21:13 IST)

दिल्ली में कोरोना के 4000 से ज्यादा मामले, 25 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 4000 से ज्यादा मामले, 25 लोगों की मौत - More than 4000 cases of corona in Delhi, 25 people died
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4044 नए मामले आए तथा 25 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 17,64,41 जबकि मृतक संख्या 25,769 हो गई है। एक दिन पहले कुल 47,042 नमूनों की जांच की गई।
 
दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4291 नए मामले आए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बुधवार को 7498 मामले आए थे और संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी।
 
दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी। महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।
ये भी पढ़ें
हरियाणा में 1 फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल