बड़ी खबर, हरियाणा सहकारी चीनी मिलों में भारी भ्रष्टाचार, 3300 करोड़ का घाटा
चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु ने बुधवार को दावा किया कि राज्य की सहकारी चीनी मिलों ने 3,300 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा भ्रष्टाचार के चलते हुआ है।
राज्य की माहिम सीट से विधायक कुंडु ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को पत्र लिखा था और मंगलवार शाम यहां उसने मुलाकात हुई।
विधायक ने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को सबूत भी दिए कि कैसे बीते चार साल में यह नुकसान हुआ है। कुंडु ने अपने पत्र में लिखा कि 'हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड ने 3,300 करोड़ रुपए का नुकसान दिखाया है।
उन्होंने कहा कि नुकसान बीते 4 वर्ष में हुआ। ऐसा हर मोर्चे पर अक्षमताओं, कोषों का दुरुपयोग/धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के चलते हुआ।