• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra minister said - I will not light a candle, Modi's appeal is childish
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (11:01 IST)

महाराष्ट्र के मंत्री बोले- नहीं जलाऊंगा मोमबत्ती, बचकानी है मोदी की अपील...

महाराष्ट्र के मंत्री बोले- नहीं जलाऊंगा मोमबत्ती, बचकानी है मोदी की अपील... - Maharashtra minister said - I will not light a candle, Modi's appeal is childish
ठाणे। महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की आलोचना की और घोषणा की कि वह रविवार रात को दीये या मोमबत्ती नहीं जलाएंगे जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपील की है।
 
एक वीडियो में राकांपा नेता ने कहा कि उम्मीद थी कि मोदी लॉकडाउन के चलते गरीबों की दुरावस्था जैसे मुद्दों के बारे में कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। आव्हाड ने कहा, ‘मैं नहीं समझ पा रहा कि वह हर चीज को एक इवेंट क्यों बनाना चाहते हैं। यह कुछ नहीं बल्कि बेवकूफी और बचकाना है।’
 
मंत्री ने कहा, ‘मैं ऐलान करना चाहता हूं, मैं काम कर रहा हूं, मैं गरीबों से मिलता हूं, मैं उनकी देखभाल करता हूं, उन्हें भोजन देता हूं। मैं तेल और मोमबत्तियों पर खर्च करने के बजाय वह पैसा गरीबों को दे दूंगा। मैं अपने घर के सारे लाइट जलते हुए रखूंगा और और एक भी मोमबत्ती नहीं जलाऊंगा।’
 
उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि मोदी लोगों को आश्वासन देंगे कि जरूरी सामानों, मास्कों, सेनेटाइजर, दवाइयों और परीक्षण किट का पर्याप्त भंडार है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
 
मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस को हराने के वास्ते सामूहिक जज्बा दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्तियां और मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है।