सीएम स्टालिन ने जताया बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या पर दु:ख, व्यक्त की गहरी संवेदना
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M.K. Stalin) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग (K. Armstrong) की हत्या की घटना पर शनिवार को दु:ख जताया और कहा कि इस मामले के आरोपियों को मध्यरात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आर्मस्ट्रांग की मौत से स्तब्ध और दु:खी हैं।
दोपहिया वाहनों पर सवार 6 लोगों के एक समूह ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को पेरम्बूर में उनके घर के पास हत्या कर दी थी। स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रातभर चले अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले की जांच तेजी से करने और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं शोक-संतप्त परिवार और उनके मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में कम से कम 8 संदिग्धों को पकड़ा गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग ने शुक्रवार देर रात बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 10 टीमें गठित की हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta