• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Luxury Flats Amid Backwaters Razed With Explosives In Kochi
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2020 (13:13 IST)

केरल के कोच्चि में गिराया गया एक और अवैध अपार्टमेंट

केरल के कोच्चि में गिराया गया एक और अवैध अपार्टमेंट - Luxury Flats Amid Backwaters Razed With Explosives In Kochi
कोच्चि। केरल के कोच्चि में झील के किनारे बने एक अन्य अवैध अपार्टमेंट को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रविवार को गिरा दिया गया।
 
कोच्चि के मरादु नगर निगम क्षेत्र में स्थित 55 मीटर ऊंची इमारत जैन कोरल कोव को आज जमींदोज किया गया। इस इमारत का निर्माण तटीय नियमन क्षेत्र के प्रावधानों का उल्लंघन कर किया गया था।
 
इससे पहले इमारत के 200 मीटर के इलाके में चारों तरफ से लोगों को हटा लिया गया था और सभी प्रकार के यातायात को रोक दिया गया था।
 
इसके साथ ही उन चार आलीशान अपार्टमेंट में से तीन को ध्वस्त कर दिया गया जिनका निर्माण, नियमों का उल्लंघन कर किया गया था और जिसे गिराने के लिए शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था।
 
इससे पहले शनिवार को दो अन्य इमारतों को जमींदोज किया गया था। मुंबई स्थित एडिफिसीज इंजीनियरिंग ने दक्षिण अफ्रीका स्थित जेट डिमोलेशन कंपनी के विशेषज्ञों की मदद से इसे गिराया गया। (File photo)
ये भी पढ़ें
ज्योतिषी का दावा, मौसम के साथ ही अशांति फैलाने वाली घटनाओं के पूर्वानुमान भी बता रहे हैं केंद्र सरकार को