पंजाब में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, BSF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
चंडीगढ़। खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे फिरोजपुर में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें गोला-बारूद के साथ पिस्टल भी शामिल हैं।
सुरक्षाबलों को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि सीमा पर सुरक्षा गेट संख्या 159 और 160 के बीच हथियारों की खेप की तस्करी होनेवाली है। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक बैग बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उस बैग में 22 पिस्टल थे। इनके अलावा तीन 7 शॉट विलियम्स (स्टार) पिस्टल, एक स्पेशल गिफ्ट (स्टार), दो ब्लैक पैंथर (स्टार) और छह पिस्टल बिना किसी मार्क के हैं। बरामद पिस्टलों में 3 पाकिस्तान, 2 चीन और 1 इटली निर्मित हैं। सभी पिस्टल .30 बोर के हैं
इसके अलावा बैग से 44 मैग्जीन और गोला-बारूद भी भरामद हुआ। इसके अलावा 934 ग्राम हेरोइन और 72 ग्राम अफीम भी जब्त की गई है।
हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जब्त वस्तुएं अमृतसर में पंजाब पुलिस को सौंप दी हैं। (फाइल फोटो)