गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Janhvi Kapoor shares furious post on appalling Vadodara accident Sick to my stomach
Last Updated : मंगलवार, 18 मार्च 2025 (16:34 IST)

वडोदरा हिट एंड रन केस : बेखौफ आरोपी, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, Janhvi Kapoor ने बताया भयानक

vadodara hit and run case
वडोदरा में हुए भयानक हिट एंड रन मामले में नई बातें सामने आ रही हैं। इसके सीसीटीवी भी सामने आए हैं। CCTV फुटेज में हादसे के मुख्य आरोपी रक्षित चौरसिया को अपने दोस्त के घर पर बोतल के साथ देखा गया है। इस भयानक कांड को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा भी फूटा है। मीडिया के सामने बेखौफ दिखे आरोपी पर लोग नाराज हुए। इनमें बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हैं। 
 
जाहन्वी कपूर ने बताया भयानक
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने इसे भयावह और गुस्सा दिलाने वाला बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह घटना उन्हें "बीमार" कर देती है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया कि पुलिस हिरासत में रहते हुए आरोपी मीडिया से कैसे बात कर रहा है। 
वडोदरा पुलिस ने रक्षित चौरसिया को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार के मालिक प्रांशु चौहान की इसमें क्या भूमिका थी, जो हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद था। इस मामले ने सड़क सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को फिर से तेज कर दिया है।
 
कब हुआ था हादसा : भीषण 14 मार्च की रात करीब 12:30 बजे वडोदरा के करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद क्रॉसरोड के पास हुआ। रक्षित चौरसिया द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार वोक्सवैगन वर्टस कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला हेमली पटेल (35) की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। हादसे से पहले रक्षित ने प्रांशु से ड्राइवर की सीट पर बैठने की जिद की थी, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।
 
नशे की हालत में दिखा रक्षित 
हादसे के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रक्षित कार से बाहर निकलते हुए नशे की हालत में "एक और राउंड, एक और राउंड" चिल्लाते दिख रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। रक्षित ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुल गए थे, जिससे वह सड़क नहीं देख पाया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उस पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
क्या सामने आया फुटेज में
मीडिया खबरों के मुताबिक यह फुटेज 13 मार्च 2025 की रात 10:33 बजे की है, जो हादसे से करीब 45 मिनट पहले की है। फुटेज में रक्षित चौरसिया अपने दोस्त सुरेश भरवाड़ के घर स्कूटर से पहुंचता है। उसके साथ दोस्त प्रांशु चौहान भी था, जिसकी कार से यह हादसा हुआ। रक्षित को बोतल से कुछ पीते हुए देखा गया। इसके बाद वह और प्रांशु कार में सवार होकर वहां से निकला। इस फुटेज का जिक्र है, जिसमें कहा गया कि बोतल में शराब होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma