एक लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंची जनधन खाते में जमा राशि
नई दिल्ली। जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में कुल जमा राशि 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच जाने की उम्मीद है। मोदी सरकार ने जनधन योजना 5 साल पहले शुरू की थी।
ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह 3 अप्रैल को 97,665.66 करोड़ रुपए पहुंच गई। जनधन खातों की संख्या 35.39 करोड़ पहुंच गई है।
आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च को इन खातों में जमा राशि 96,107.35 करोड़ रुपए थी। इससे 1 सप्ताह पहले यह 95,382.14 करोड़ रुपए थी। अब तक 27.89 करोड़ से अधिक खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई। इसका मकसद सभी परिवारों को बैंक सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना था।
योजना की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए नए खातों के लिए दुर्घटना बीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया। साथ ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी गई। कुल खातों में 50 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं जबकि करीब 59 प्रतिशत खाते ग्रामीण तथा अर्द्ध-शहरी क्षेत्र में खोले गए। (भाषा)