मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hurriyat Conference
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (13:45 IST)

मीरवाइज नरजबंद, गिलानी को कोई राहत नहीं

मीरवाइज नरजबंद, गिलानी को कोई राहत नहीं - Hurriyat Conference
श्रीनगर। हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी गुट के नेता मीरवाइज मौलवी उमर फारूख को शुक्रवार को नजरबंद कर दिया गया। मीरवाइज चरार-ए-शरीफ में जुम्मे की नमाज के बाद आज एक धर्मसभा को संबोधित करने वाले थे। ऐसा करने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर उन्हें नजरबंद कर दिया गया।
 
हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके नेता को आज सुबह नजरबंद किया गया। इस बीच पिछले एक साल से नरजबंद हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी को भी कोई राहत नहीं दी गयी है।
 
हुर्रियत के प्रवक्ता के अनुसार मीरवाइज के घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। दूसरी ओर गिलानी भी दिल्ली से लौटने के बाद अप्रैल से ही नजरबंद हैं। जहां हुर्रियत के इन दोनों नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष मेाहम्मद यासिन मलिक पर 14 अक्टूबर को रिहा किए जाने के बाद से किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। मलिक को एक स्थानीय अदालत द्वार जमानत पर रिहा किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश चुनाव: मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की सीट से पर्चा भरा