• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heroin worth Rs 30 lakh seized from India Myanmar border
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (10:37 IST)

भारत म्यांमार सीमा से 30 लाख की हेरोइन जब्त, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

43 ग्राम हेरोइन बरामद

भारत म्यांमार सीमा से 30 लाख की हेरोइन जब्त, 1 व्यक्ति गिरफ्तार - Heroin worth Rs 30 lakh seized from India Myanmar border
Heroin worth Rs 30 lakh seized: मिजोरम के चंपई जिले में 30.10 लाख रुपए की हेरोइन (heroin) जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स (Assam Rifles) ने आइजोल में एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक असम राइफल्स ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के सहयोग से रविवार को भारत-म्यांमार (India-Myanmar) सीमा के निकट जोटे गांव में एक अभियान चलाया और 43 ग्राम हेरोइन जब्त की।

 
म्यांमार से तस्करी की गई थी : बयान में बताया गया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी इसे म्यांमार से तस्करी कर लाया था। आइजोल में शनिवार को 325.3 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी जिसकी कीमत 2.27 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। असम राइफल्स ने बताया कि शनिवार को एक अन्य अभियान में लॉन्ग्तलाई जिले के वासेकी थाना क्षेत्र के पारवा गांव में बीस गोली वाली 1 मैगजीन जब्त की गई(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Share bazaar: इजराइल ईरान संघर्ष से सेंसेक्स 930 और निफ्टी 216 अंक फिसला