हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले
चमोली। समुद्र तल से 15225 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हेमकुंड गुरुद्वारे से पहले सुबह 9 बजे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के भी कपाट खोले गए।
सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह की तपस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई।पंज प्यारों की अगुवाई में सुबह 9:30 बजे कपाट खुलने के बाद दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब सुशोभित किए गए।
सुबह 10 बजे सुखमणि का पाठ हुआ, 11:15 बजे शबद कीर्तन और दोपहर 12:30 बजे इस साल की पहली अरदास।दो वर्ष बाद अपने भव्य स्वरूप में शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भ्यूंडार घाटी में उल्लास का माहौल है।
श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि इस साल हर रोज 5 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे।इस यात्रा पर आने वाले सभी यात्री अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और ये सभी के लिए अनिवार्य भी किया गया है।