हरियाणा बोर्ड ने जारी किया रद्द की गई परीक्षाओं का शेड्यूल, 4 व 5 अप्रैल को होंगी आयोजित
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 108 परीक्षा केंद्रों पर रद्द की गई परीक्षाओं के पुन: संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 4 व 5 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। पूरे प्रदेश में 90 परीक्षा केंद्रों पर इन परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेशभर में 6 मार्च से 10वीं व 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। प्रदेश के 108 परीक्षा केंद्रों पर संचालित परीक्षाओं में भारी नकल व बाहरी हस्तक्षेप देखा गया तो इन केंद्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।
विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुल 108 परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द की गई थीं, जो कि 4 व 5 अप्रैल को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। (भाषा)